Pages

Tuesday, June 11, 2019

आप को देखकर देखता रह गया| Hindi Romantic Shayri



आप को देखकर देखता रह गया
आपको देख कर देखता रह गया
क्या कहूँ और कहने को क्या रह गया

आते-आते मेरा नाम-सा रह गया
उस के होंठों पे कुछ काँपता रह गया

वो मेरे सामने ही गया और मैं
रास्ते की तरह देखता रह गया

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गये
और मैं था कि सच बोलता रह गया

आँधियों के इरादे तो अच्छे न थे
ये दिया कैसे जलता हुआ रह गया

=================================
सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना,

बेबसी की इससे बड़ी
मिसाल क्या होगी....


===============================

मैं इस काबिल तो नही कि कोई अपना समझे...
पर इतना यकीन है.
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद.।।

No comments:

Post a Comment

Recent Post

Favorite Healthy Comfort Food Recipes

I love food, specifically, what I like to call “healthy comfort food”. If you’ve known or followed me for any amount of time, this is a mass...